दिल्ली:जारी है दिल्ली में बूंदाबांदी,देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश….
1 min read
दिल्ली:जारी है दिल्ली में बूंदाबांदी,देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश…..
NEWSTODAYJ_दिल्ली:अरब सागर से उठे चक्वात तौकते तूफान ने देश के में कहर बरपाया है, जिससे कई लोगों की जान भी चली गई है। तौकते तूफान की हवा इतनी तेज थी कि सड़कों पर खंड़े खंभे, पेड़ और टावर उखड़ गए। समुद्र में एक नाव डूब गई थी। दिल्ली एनसीआर में आज भी रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें….आपदा_ताउते तूफान: घातक हुआ मौसम विभाग की चेतावनी को नजरंदाज करना
इस बीच एक नए यास चक्रवात के आने की संभावना भी बन गई है, जिसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। यास चक्रवात के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की संभावना जताने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 30 में से 14 जिलों को चेतावनी दे दी है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में अगले तीन दिनों में फिर बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी तीन दिनों के दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई भागों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
इस दौरान 22 से 23 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज आंधी, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की प्रबल संभावना है। इसी तरह राज्य के जयपुर, भरतपुर संभाग में भी आगामी तीन दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई को यास चक्रवात के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका जताने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है