
(धनबाद)
दहेज के दानवों ने फिर ले ली एक विवाहिता की जान….!
धनाबाद:/ में फिर से एक विवाहिता दहेज की बलिवेदी पर चढ़ गई। ताजा घटना क्रम में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अकुरा गांव में एक पारा शिक्षक श्री निवास महथा से सात वर्ष पुर्व ब्याही गयी देवघर की बेटी मीनू के परिजनो ने गला दबा कर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मीनू का पति जैसे ही पारा शिक्षक से स्थाई शिक्षक बना उसने चार चक्का गाड़ी की डिमांड करनी शुरू कर दी।और जब उनलोगों ने उसका डिमांड पूरा नही किया तो उसकी बेटी को गला दबाकर मार दिया। मिनु देवी की शादी 5 म्ई 2012 मे हुई थी।विवाह के वक्त यथा सम्भव दान दहेज भी दिया गया था। बावजूद नौकरी लगने के बाद से दहेज के लिये पुनः प्रताडित करना शुरू कर दिया गया था। बरवाअड्डा पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है एवम मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM