
दशकों बाद टेंट से निकलकर अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए रामलला
NEWS TODAY -कई दशक से टेंट में विराजमान रामलला बुधवार को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किए गए। हालांकि ये कार्यक्रम बहुत भव्य होने वाला था और देश भर से लाखों श्रद्धालु इस कार्यक्रम का गवाह बनते पर कोरोना के वजह से ये कार्यक्रम सादगी भरे अंदाज में सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़े-कोरोना ने फीका किया आज से शुरू होने वाला चैत्र नवरात्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का चेक भी दिया. राम जन्मभूमि परिसर में मानस भवन के पास रामलला की मूर्ति को रखा गया है. जब तक मंदिर निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक रामलला यहीं रहेंगे।
मूर्ति शिफ्ट कराते समय मौके पर मुख्यमंत्री योगी, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों के अलावा पुजारी मौजूद थे. 15 पुजारियों ने सोमवार से ही हवन पूजन शुरू कर दिया था. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया क्योंकि अन्य किसी की भी एंट्री की गुंजाइश नहीं थी.