थाने में पदस्थापित एएसआई योगेंद्र राय को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दस हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
1 min read
(जमशेदपुर)
थाने में पदस्थापित एएसआई योगेंद्र राय को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दस हजार घूस लेते किया गिरफ्तार….।
जमशेदपुर:/एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जमशेदपुर के साकची थाने में पदस्थापित एएसआई योगेंद्र राय को दुकान मैनेज करने के एवज में दस हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि टेल्को निवासी राजेंद्र ठाकुर जिनका साकची सुपर मार्केट के समीप दुकान है, उनसे दुकान एक्सटेंशन के नाम पर एएसआई ने बीस हजार रुपए की डिमांड की थी. जिस पर दुकानदार ने दस हजार रुपए दे दिया था और पिछले 1 महीने से दस हजार रुपए के लिए एएसआई द्वारा दुकानदार को परेशान किया जा रहा था.वही परेशान होकर दुकानदार राजेंद्र ठाकुर ने एसीबी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अपना जाल बिछाया और आज घूस लेते रंगे हाथ साकची थाना परिसर से ही
एसआई योगेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एएसआई की टीम एएसआई को अपने साथ एसीबी कार्यालय लेकर गई है जहां पूछताछ कर रही है…।NEWSTODAYJHARKHAND.COM