तेतुलमारी में CISF द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 70 टन कोयले एवं दर्जनों साइकिल कोयले लदे को जप्त किया
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
सीआईएसएफ ने की बड़ी कार्यवाही।
तेतुलमार पुलिस की देखरेख मे चल रहे कोयले के अवैध डिपू पर सीआईएसएफ ने की बड़ी कार्यवाही। तेतुलमारी थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले का अवैध तस्करी का किया भंडा फोड़ । इस बड़ी कार्यवाही में कोयले के अवैध डिपू पर छपेमारी कर लगभग 70 टन कोयले के साथ दो ट्रक को किया जप्त।
एक दर्जन से जायदा कोयला लदे साईकिल और साइकल भी हुवा बरामद। 9 व्यक्ति को पकड़ा । मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र के गोदुआ हीरक रोड समीप का। आपको बताते चलें कि ऐसे कई थाना क्षेत्रों में साइकिल द्वारा अवैध कोयला की धुलाई जोरों-शोरों पर चल रही है मगर पुलिस है कि हाथ धरे है पर हाथ भरे हुए हैं मगर
आज तेतुलमारी में CISF द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 70 टन कोयले एवं दर्जनों साइकिल कोयले लदे को जप्त किया इसमें कहीं संदेह नहीं है कि पुलिस की मिलीभगत से यह पूरे कोयले का खेल चलता है अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे अवैध कोयले कारोबारियों पर पुलिस नकेल कस पाती है या नहीं
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053