तेजस्विनी परियोजना को लेकर ग्राम स्तर पर किशोरी और युवती के साथ की गई बैठक आयोजित
1 min read
तेजस्विनी परियोजना को लेकर ग्राम स्तर पर किशोरी और युवती के साथ की गई बैठक आयोजित
NEWS TODAY लातेहार/बरवाडीह :– झारखंड सरकार महिला बाल विकास एवं समाज शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना को लेकर बरवाडीह प्रखंड के खींचा ग्राम में किशोरी और युवतियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसके जरिए युवतियों और किशोरियों को तेजस्विनी योजना के संबंध में जिला कोऑर्डिनेटर मिथिलेश शर्मा के द्वारा जानकारियां दी गई । बैठक में मित्र शर्मा ने बताया कि युवतियों को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य इस योजना को चलाया जा रहा है जिसके तहत 14 साल से 24 साल तक की युवती और किशोरियों को जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगाl
माध्यमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण कराने में सहयोग भी किया जाएगा साथ ही साथ जो भी कौशल प्रशिक्षण लेना चाहती हैं पूरे परियोजना के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । वही परियोजना के प्रखंड समन्वयक विद्याभूषण सिन्हा ने कहा कि पूरे प्रखंड में तेजी से इस परियोजना को धरातल में उतारने का काम चल रहा है और तेजस्विनी क्लब का भी गठन किया जा रहा है । इस बार मौके पर कलेक्टर कोऑर्डिनेटर मरियम टोपनो आशीष कुमार राधेश्याम ठाकुर संध्या देवी विजेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय किशोरी और युवती मौजूद थे