तूल पकड़ता जा रहा है बेलगड़िया धर्म परिवर्तन मामला- लॉकडाउन उल्लंघन मामले में विधायक सहित कई पर प्राथमिकी दर्ज
1 min read
तूल पकड़ता जा रहा है बेलगड़िया धर्म परिवर्तन मामला- लॉकडाउन उल्लंघन मामले में विधायक सहित कई पर प्राथमिकी दर्ज
NEWSTODAYJ – धनबाद स्थित बेलगड़िया टाउनशिप में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा हैl समर्थकों की भीड़ के साथ बेलगड़िया पहुंचे सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के अलावा भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नौ नेताओं सहित 100 अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई। इधर दो ईसाई युवकों की पिटाई और चर्च का क्रास तोड़ने के मामले में 400 अज्ञात के खिलाफ बलियापुर थाना में मुकदमा दायर किया गया है। साथ ही घर बनाने के नाम पर जमीन खरीद कर चर्च बनाने के मामले में निरसा गोपालपुर के सुरेंद्र प्रधान के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। बेलगड़िया में सोमवार की रात से ही पुलिस का पहरा बढ़ा कर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया हैl
ये भी पढ़े…
आपको बतादें कि जब धर्म परिवर्तन की सूचना पर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, विहिप के जिलामंत्री रमेश पांडेय, उपेन्द्र सिंह, मुकेश पांडेय, उप मुखिया सीमा देवी, महावीर महतो, मिंटू साव, मंटू रवानी, पंकज सिंह, मिथिलेश सिंह, राहुल मिश्रा आदि बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे। लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग बेलगड़िया टाउनशिप के गरीब-गुरबा लोगों को बरगलाकर व पैसे का प्रलोभन दे कर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। लोग धर्म परिवर्तन करवाने में अहम भूमिका निभानेवाले अरुणाचल प्रदेश से आए कायना सहित दो युवकों का नाम ले रहे थे। लोग दोनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। खबर पाकर डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी गोपालचंद्र घोषाल दलबल के साथ पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आसपास की भीड़ जुट गयी। लोगों ने मौके पर दोनों युवकों की जमकर फजीहत भी की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस दोनों युवकों को थाना ले आई।
ये भी पढ़े…
नए 63 मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2203
वहीँ इस पुरे प्रकरण पर लोगों का कहना है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग एक दर्जन परिवारों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश से आया कायना का कहना है कि लोगों के कहने पर ही उसने चर्च का निर्माण का काम शुरू कराया। युवक का कहना है कि वह जबरन किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराता है। निर्माणाधीन भवन में वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। लोगों का कहना है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े चार युवक तीन वर्ष से बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे थे। बेलगड़िया टाउनशिप में रह कर वे ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार व धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहे थे।