ढुल्लू के खिलाफ अन्य विपक्षी पार्टियों के बाद अब कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
1 min read
(धनबाद)
ढुल्लू के खिलाफ अन्य विपक्षी पार्टियों के बाद अब कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा,,,,,,,,,!
धनबाद. धनबाद जिले के बाघमारा इलाके मी टू के बदले मी टू और केस के बदले केस करने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में कल एक लड़के के द्वारा कांग्रेसी नेता पर अपहरण मारपीट और रंगदारी का मामला दर्ज किए जाने के बाद आज कांग्रेसी नेता रणविजय सिंह धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे और अपने साथ आवेदन देने वाले उस लड़के को भी लेकर पहुंचे जिन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह मैंने गलती से यह कर दिया था और आज पुलिस को आवेदन देकर मैं अपना आवेदन वापस ले रहा हूं…………!
आज कांग्रेस के वरीय नेता व प्रदेश कोंग्रेस सचिव रणविजय सिंह सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ढुलू महतो को बहरूपिया के साथ साथ भ्रष्टाचारी और बलात्कारी भी कहा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बाघमारा क्षेत्र में केस केस खेला जा रहा है,,,,,,,,,,!
ढुलू महतो ने कुछ दिनों के अंतराल में 8 एपिसोड दिखाये है। भाजपा नेत्री कमला देवी का मामला जिसे सभी जानते है। ढुलू पर उन्होंने कई संगीन आरोप लगाए। कमला देवी कांग्रेस या फिर अन्य किसी दूसरे दल से होती तो इसे राजनीतिक साजिश समझा जा सकता था पर भाजपा नेत्री होकर एक बीजेपी के विधायक पर आरोप लगा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि बाघमारा विधायक महिलाओ का शोषण कर रहे है,,,,,,,,,,!
उन्होंने कहा खुद को मजदुर और किसान का बेटा कहने वाला ढुलू महतो असल में मजदूरो के साथ अत्याचार कर रहा है। पुरे कोयलांचल में उसने ई ऑक्शन की बिडिंग बंद करा दी। भारत सरकार कोकरिज और लिंकेज कोयला का ऑफर शुरू किया यह देख ढुलू ने भट्टा मालिको में यह फरमान जारी किया कि कोयले की लोडिंग 650 से बढाकर 1250 ऱु प्रति टन की दर से होगी…………..!
ढुलू के प्रभाव क्षेत्र से बाहर जो कोलियरी क्षेत्र है सेन्द्रा बांसजोड़ा , तेतुलमारी , वेस्ट मोडीडीह वहाँ के मजदूरो को भरमाने का प्रयास ढुलू के द्वारा किया जा रहा है। कोकरिज और लिंकेज में काम नहीं करने का दवाब देकर उन मजदूरो को 20 – 20 लाख ऱु तक का ऑफर दिया। उन्होंने कहा ढुलू के द्वारा अक्सर यह कहा जाता है कि ओपी लाल , रणविजय , जलेश्वर महतो , बिजय झा मेरी हत्या करा सकता है जबकि सच्चाई यही है कि उपरोक्त लोगो पर कभी कुछ हुआ तो उसकी वजह ढुलू ही होगा। ढुलू महतो ने कभी बाघमारा क्षेत्र के विकास की बाते नहीं की। बिजली , पानी , सड़क जनता की इन मूल जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान नहीं दिया,,,,,,,,,!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053