डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया..
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : भारतीय जन संघ के संस्थापक, देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्त और महान शिक्षाविद, पथ प्रदर्शक श्रध्देय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया मौके पर आत्मीय श्रद्धांजलि देते हुए सिन्दरी के विधायक इंद्रजीत महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर माल्यार्पण किए साथ-साथ पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक हो ऐसे में वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 370 धारा को रद्द कर जो उन्होंने कार्य किया
यह भी पढ़े…
धनबाद : नौकरी के लालच में युवक ने अपने ही दादा का हत्या करवाया , निशाना देही पर हो रही जांच…
जिसे देखकर हम सभी गौरवान्वित हैं और कर सकते हैं कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक राष्ट्र है ऐसे में कहीं ना कहीं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान एवं उसके सपनों को साकार होते हुए देखा जा रहा है जिसको देखते हुए आज सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बलिदान एवं संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं साथ ही साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा संकल्पित हैं।