डॉ मदन मोहन मालवीय जी की याद में सिम्फ़र का मिलन समारोह
1 min read
न्यूज़ टुडे
डॉ मदन मोहन मालवी जी याद में आगामी सात जनवरी को धनबाद के सिम्फ़र में एक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर सिम्फ़र के डायरेक्टर पीके सिंह ने संवादाता सम्मलेन कर मिडिया को जानकारी दी | साथ ही उन्होंने कहा की इस मिलन समारोह में काशी हिन्दू बिश्वा बिधालय के सभी छात्र उपस्थित रहेंगे इसके अलावे समारोह की अध्यक्षता बोसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार करेंगे मुख्य अतिथि सीटीसीआरआई कलकत्ता के डायरेक्टर डॉ के मुरली धार होंगे इसके अलावे अधिकारी व कर्मचारी जो भी हिन्दू बिश्वा बिधालय से शिक्षा पाए है इसके अलावे सिटी एसपी ग्रामीण एसपी भी इस मिलान समारोह में शामिल होंगे साथ ही इस मिलन समारोह में राष्ट्रीय विकास की सपथ ली जाती है |
न्यूज़ टुडे आप के आस पास के खबरो से आप को रखे आगे।
आप हमें ईमेल भी कर सकते है &नलnewstoday jharkhand@gmail.com