ट्रांसफार्मर जलने से परेशान ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप किया- लोदना
1 min read
ट्रांसफार्मर जलने से परेशान ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप किया– लोदना
NEWS TODAY झरिया:: झरिया लोदना क्षेत्र संख्या 10 के जीनागौड़ा ईस्टबरारी के 1500 केवी के ट्रांसफार्मर जलने से लगभग 10000 की आबादी परेशान हैl आलम ये है कि बिजली और पानी पर भी आफत हैl इस बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने लोदना एरिया के कांटा घर को सुबह 7:00 बजे से ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया है, जिससे कंपनी का लगभग लाखों रुपए का नुकसान हो रहा हैl वहीं खबर लिखे जाने तक बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं की गई हैl