टुंडी-गिरिडीह मार्ग पर बाइक और टाटा मैजिक में सीधी टक्कर से दो की मौत-कई जख्मी
1 min read
टुंडी-गिरिडीह मार्ग पर बाइक और टाटा मैजिक में सीधी टक्कर से दो की मौत-कई जख्मी
NEWS TODAY- बुधवार की देर शाम जिले के टुंडी-गिरिडीह मुख्य पथ पर कमलपुर जंगल के पास टाटा मैजिक के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल है। इसमे पांच की स्थिति गंभीर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस घटना में बाइक और टाटा मैजिक में सीधी टक्कर हो गई।
ये भी पढ़े- 20 मार्च को निर्भया दोषियों को होने वाली फांसी पर फिर ग्रहण लागने की अर्जी
वहीं, गंभीर रूप से घायलों को धनबाद पीएमसीएच भेजवाया। जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक गोविंदपुर से सवारी लेकर टुंडी आ रहा था। इसी बीच गोविंदपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने सीधे टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। वहीं, वाइक सवार को बचाने के चक्कर में मैजिक का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। दोनों बाइक सवार युवकों सहित सभी घायलों को पीएमसीएच भेजा। इस दौरान एक वाइक सवार युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई।