
धनबाद।
झाविमो द्वारा पेटीया पंचायत के जरमा, गन्शाडीह एवं वार्ड नम्बर 10 आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर सदस्यता अभियान चलाया गया। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। आज 04 अगस्त को झाविमो, धनबाद के द्वारा पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के नेतृत्व में पेटीया पंचायत के जरमा, गन्शाडीह एवं वार्ड नम्बर 10 आदि क्षेत्रों में पदयात्रा की गई जिसमें स्थानीय लोगों ने एक स्वर से झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबुलाल जी के 852 दिनों के कार्यकाल को अब तक का स्वर्णिम कार्यकाल बताया . उनके विचारों से प्रभावित हो सैकड़ों लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणॊ ने कैप्टन सहाय को गांव की समस्याओ से अवगत कराया. विभिन्न योजना में हो रहे भ्रस्टाचार के कारण जरूरतमंद ग्रामीणॊ तक योजना के ना पहुंच पाने पर सरकार एवं व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
आज के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में गुडु वर्मा ,बंटी सोरेन, मनोज, शंभु दास, अतुल,सुमीत, कैप्टन आनंद , गोपालजी आदि उपस्थित रहे ।