झारिया विधायक से मिले जिला क्रेशर संघ का प्रतिनिधि मंडल, ज्ञापन सौंप सरकार से खनन पट्टा बढ़ाने की मांग…
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला क्रेशर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को झारिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास पर पहुच कर मिला। जिसमें सम्पुर्ण झारखंड में 31,03,20 को समाप्त हो गया है । खनन पट्टा का नवीकरण 10 वर्षो के लिए कराने के लिए निवेदन किया गया। भूतपूर्व सरकार द्वारा खनन पट्टा को नीलाम करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। वर्तमान समय में अगर झारखंड के सभी खनन पट्टा का नवीकरण 10 वर्षो के लिए कर दिया जाता है.
यह भी पढ़े…
अपराधियों का मनोबाल बढ़ता दिख रहा धनबाद में पूजा कर घर लौट रही महिला के गर्दन से चेन छीन अपराधी फरार…
तो सम्पुर्ण झारखंड में 4- 5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर खुल जाएंगे और पलायन पर रोक लग जाता। प्रतिनिधित्व करते हुए टीम ने विधायक को जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा 20 वर्षो के लिए नवीकरण किया गया है। विधायक महोदय द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है । प्रतिनिधि मंडल में जगदीप अग्रवाल, सुमित घोष, जगदीश सिंह, मिठु अग्रवाल, महेन्द्र सिंह, परवीन गोधा , रामकेसर महतो, गुलशन सिंह, सूजन, मुकेश, मिनी, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंहआदि थे।