झारखण्ड मे पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर नया फरमान जारी हुआ
1 min read
झारखण्ड मे पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर नया फरमान जारी हुआ
NEWSTODAYJ –झारखण्ड मे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने को लेकर डीजीपी ने नये निर्देश जारी किए हैँ. अब आसान नहीं होगा झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों का निलंबन. डीजीपी ने ये निर्देश झारखंड पुलिसकर्मियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जारी किया है. जानकारी के मुताबिक छोटी मोटी शिकायतों पर पदाधिकारियों को तब तक निलंबित नहीं किया जाएगा जब तक कि उनके पद पर बने रहने से जांच अधिकारियों को जांच प्रभावित होती नजर ना आए.
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अगर किसी की शिकायत आती भी है तो जांच के दौरान भी उससे काम लिया जाए ताकि अगर पुलिसकर्मी निर्दोष हो तो सरकार और विभाग खुद को ठगा हुआ महसूस ना करे.
डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि पुलिसकर्मियों से उनके ओहदे को छीना ना जाए जब तक कि उनके पद पर बने रहने से निष्पक्ष जांच प्रभवित होने की संभावना ना हो. डीजीपी ने कहा कि सस्पेंड करने से मैन पावर की कमी तो होती ही है वहीं सस्पेंड होने के दौरान निलंबित कर्मियों को आधी पगार भी सरकार को देनी होती है.