झारखंड:E-pass जारी करने की प्रक्रिया में झारखंड सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब इस कठिन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
1 min read
झारखंड:E-pass जारी करने की प्रक्रिया में झारखंड सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब इस कठिन प्रक्रिया से गुजरना होगा…
<<<<< ई-पास जारी करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब ई-पास पोर्टल में वेरीफिकेशन का ऑप्शन डाला गया >>>>>
NEWSTODAYJ_झारखंड में लॉकडाउन की अवधि 27 मई की सुबह 6 बजे तक है. लॉकडाउन में घर से निकलने के लिए ई-पास अनिवार्य है। परिवहन विभाग की तरफ से ई-पास जारी किए जा रहे थे.ई-पास जारी करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब ई-पास पोर्टल में वेरीफिकेशन का ऑप्शन डाला गया है।
अगर आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपके पास ओटीपी आएगा। यानी आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी से वेरिफिकेशन के बाद ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। अब कोई दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेगा। अब तक ई-पास पोर्टल में वेरिफिकेशन की सुविधा नहीं थी।
इस कारण किया गया बदलाव
झारखंड परिहवन विभाग को लगातार ऐसी शिकायते मिल रही थी कि किसी के मोबाइल नंबर का कोई दूसरा इस्तेमाल कर पास बना ले रहा था। चूंकि अभी तक ई-पास में वेरिफिकेशन की सुविधा नहीं थी। लेकिन अब सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इसमें बदलाव किया गया है।