झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान 9386192053.
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन…..
(धनबाद) झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने आज अपनी मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन….
धनबाद संग्रह पूर्वक कहना चाहता है कि झारखंड राज्य में वर्तमान में गिरी रक्षकों की संख्या बहुत अधिक है जबकि ड्यूटी पोस्ट मात्र सीमित है….
जिसके कारण सभी गिरी रक्षकों ड्यूटी नहीं मिल पाती है जिससे जवानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है यह समस्या पूरे झारखंड राज्य में है….
इससंबंध में तत्कालीन मुख्य सचिव श्री राजबाला वर्मा ने अपने पत्रांक 17 b c s दिनांक 11-07-2017 के माध्यम से एक पत्र सभी जिला के उपायुक्त महोदय को भेजा गया था..
जिससे स्पष्ट निर्देश दिया था कि गृह रक्षकों की ड्यूटी अधिकाधिक देते हुए सभी गैर सरकारी विभागों में गिरी रक्षकों प्रतिनियुक्त की जाए.
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053