झारखंड के डीजीपी के आदेशानुसार पूरे जिले में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान…
1 min read
NEWSTODAYJ लातेहार / बरवाडीह : सूबे के डीजीपी एमपी राव के आदेशानुसार लातेहार जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देशानुसार बरवाडीह प्रखंड तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान बताते चलें कि इस वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों की हेलमेट एवं मास्क की जांच सख्ती से की जा रही है जिसका नेतृत्व बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा किया जा रहा है मालूम हो कि डीजीपी के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रसासन भी जागरूकता अभियान जोर-शोर से चला रही हैं ।
यह भी पढ़े…
जिसे देखते हुए बरवाडीह प्रशासन पहले ही लाउडस्पीकर के द्वारा प्रखंड वासियों को सूचित कर चुका है फिर भी आदेशों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर वाहन जब्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही बताते चलें कि इस संदर्भ में थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आदेशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर भारतीय यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है मैं सभी प्रखंड वासियों से आग्रह करता हूं अपील करता हूं कि जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें कोविड-19 को देखते हुए एवं लॉक डाउन ओपन होते हुए सड़क हादसों में वृद्धि हुई है जिसे देखते हुए मास्क एवं हेलमेट की अनिवार्यता वाहन चलाते हुए जरूरी की गई है जिसकी पालन जरूर करें।
यह भी पढ़े…
धनबाद : बिजुर्ग ने रस्सी के सहारे फाँसी लगा कर किया आत्महत्या , जांच में जुटी पुलिस…