(धनबाद)
छोटे खान।
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड अस्मिता संघ ने किया विधयाक का पुतला दहन शिछा अधिकार अधिनियम 2009के मानक में संसोधन और सभी निजी विधायलय को मान्यता देने की विधान सभा मे मांग करने का जोरदार विरोध किया मंच के अध्यछ रंजीत सिंह परमार ने कहा कि विधयाक का ये कदम आम और गरीब जनता को शिछा से वंचित रखने की करार दिया,,,,,,,,,,,!
विधायक से सभी जानते हुए निजी विधायलय संचालक एसोसियन की असवैधानिक मांग को बिधान सभा मे उठाना औऱ आर टी आई 2009 में संसोधन की मांग करना साफ दर्षाता है कि विधायक महोदय निजी विधायलय को बड़वा तथा सरकारी इस्कूलो को बंद करवाने की मंशा है,,,,,,!
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा।बिमलेश प्रदीप शर्मा बिमलेश तिवारी संतोष सिंह संतोष साव मो0 मोइन रजा बाबर खान बाबू भाई एवम अन्य लोग मौजूद थे,,,,,,,,,,!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodsyjharkhand.com whatsaap 9386192053
Jharkhand ka ek accha news potral hai ✍✍✍