झामुमो नेत्री सह जिला परिषद सदस्य हीरामनि मुर्मू ने ठेकेदार मनोज कुमार को चप्पल से कर दी पिटाई जाने क्या है पूरा मामला
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता…….
बिरेन्द्र मंडल…..जमशेदपुर
जमशेदपुर: पोटका शिलान्यास की सूचना नही देने से नाराज झामुमो नेत्री सह जिला परिषद सदस्य हीरामनि मुर्मू ने ठेकेदार मनोज कुमार को चप्पल से पीटाई किया ? .भाजपा नेताओं पर भी जमकर कोसी ।
.हीरामनि मुर्मू ने कहा जन प्रतिनिधियों को सूचना नही देना अपमान ।
ठेकेदार का कलर पकड़ी जिला परिषद सदस्य ,ओर हाथों में चप्पल पकड़ी.बहस करती ।
वही मनोज कुमार सिंह के चप्पल से पिटाई के मामले में पोटका के विधायक मेनका सरदार का बयान..इस प्रकार के एक महिला जन प्रति निधि के द्वारा पिटाई करना शोभा नही देता राज्य और केंद्र सरकार के विकास काम से घबड़ा गए विपक्ष के लोग वहीं विधायक ने कहा कि हमलोगों के सामने मार पीट की घटना नही हुआ ।।….यह घटना काफी निंदनीय है ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे:newstodayjharkhand.com watsaap9386192053