झाड़ियों के बीच मिला शव हत्या कर शव को छुपाने की नियत से यह कार्य किया गया इलाके में सनसनी फैला…
1 min read
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के ठीक पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया सब मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई सब झाड़ियों के बीच मिला है लिहाजा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की हत्या कर शव को छुपाने की नियत से यह कार्य किया गया है स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई।
यह भी पढ़े…
इंशानियत का शर्मसार अधेड़ व्यक्ति का सड़क में पड़ा रहा शव , सुधी लेने वाला कोई नही…
कि झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस और एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे सब की शिनाख्त करने में पुलिस नाकाम रही देवघर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सब पर कई चोट के निशान हैं लेकिन यह घटना क्यों घटी और घटना के पीछे मूल कारण क्या है इसकी तफ्तीश चल रही है फिलहाल व्यक्ति के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है
यह भी पढ़े…
आरबीआई छोड़ चुके पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने फिर वापसी कर संभाला NIPFP चेयरमैन का पद
आसपास केथाना में मिसिंग रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है यह इलाका काफी सुनसान है और बारिश के कारण यहां झाड़ियां भी काफी हो गई है जंगली इलाका होने के कारण झाड़ियों में सब छुपाना आसान था हो सकता है कि हत्या कहीं और कर यहां पर सब को छुपाने के लिए यह कार्रवाई की गई हो फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.