झांसे में लेकर पैसे की निकासी कर रहे साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया…
1 min read
NEWSTODAYJ देवघर पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम जारी है और देवघर पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है उत्साह से लबरेज देवघर पुलिस इन दिनों देवघर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है और साइबर अपराधियों को शिकंजे के पीछे भी भेज रही है ताजा मामला देवघर के करों और मार्गो मुंडा क्षेत्र का है देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया है कि देवघर की साइबर सेल लगातार दर्ज मामलों के ऊपर अनुसंधान कर रही है और ऐसे में कई सुराग भी हाथ लग रहे हैं ऐसे में गुप्त सूचना मिली थी.
यह भी पढ़े…
एक साल से पति से जुदा महिला ने आज फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली…
कि साइबर अपराधी करो और मार्गो मुंडा क्षेत्र में ई वॉयलेट और यूपीआई के माध्यम से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर उन्हें अपने झांसे में लेकर पैसे की निकासी कर रहे हैं साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस नेबलराम मंडल अकबर अंसारी औरराकेश मंडल जो की करों थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जबकि इरफान अंसारी को मारगोमुण्डा से गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाईल फोन 2 सिम कार्ड और और 1 एटीएम कार्ड बरामद किया है।