
धनबाद।
जोन वाइज सम्मेलन को लेकर मासस की बैठक आयोजित। पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। बलियापुर पार्टी कार्यालय में मासस की एक अहम बैठक आज हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो ने की । बैठक में बलियापुर प्रखंड में बने टोला कमेटी का जोन वाइज सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही 25 सितंबर को हर्ल प्रबंधन के गेट पर रोजगार के सवाल पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वहीं आज की बैठक में मुख्य रुप में कॉमरेड साथी – जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ,मार्क्सवादी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष बबलू महतो, गणेश महतो ,राजू महतो, मुखिया संतोष रवानी मुखिया रफीक अंसारी अविनाश महतो ,शीतल दत्ता, सुनील महतो देवाशीष पांडे काशीनाथ मंडल मंगल महतो हीरालाल महतो रवि महतो रवि दे भूषण महतो एवं अन्य कॉमरेड साथी गण उपस्थित हुए।