जेवरात सहित लाखों की चोरी
1 min read
रांची।
जेवरात सहित लाखों की चोरी
रांची। रांची के सदर थाना क्षेत्र के इलाही बख्स कॉलोनी में अफरोज खान के घर रविवार देर रात 4 लाख की चोरी हुई है। चोरी में नकद सहित लाखों की जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गये।
बताया गया है कि घटना के वक्त घरवाले सभी शादी में कडरू गए हुए थे।
वहीं चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में चाकू व कुछ सामान भी छोड़ दिया है,जिससे पुलिस अपराधियों के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।