जुआ खेलना पड़ा मंहगा हारने पर उठा लिया यह कदम जानिए पूरा मामला
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
जुआ खेलना पड़ा मंहगा हारने पर उठा लिया यह कदम जानिए पूरा मामला…………!
धनबाद: जिले के बाघमारा के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में आज उस समय सनसनी फैल गई. जब लोगों को यह सूचना में एक युवक ने फांसी लगा लिया.देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया………..!
क्या है पूरा मामला,,,,,,,,,,!
घटना के संबंध में आपको बता दें कि बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी रोड का निवासी लखन रजवार जुआ में पैसे हारने के कारण काफी डिप्रेशन में था.जिसकी वजह से फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली……….!
आपको बता दें कि इस इलाके में दुर्गा पूजा के बाद से ही दिवाली ओर छठ तक जुआ जोरों पर चलता है. लेकिन इस पर लगाने वाला कोई नहीं होता. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है………!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053