जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया
1 min read
जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया
NEWS TODAY धनबाद :: जीवन ज्योति दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय में आज मंगलवार को क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया जहां बच्चों ने क्रिसमस के मौके पर केक काटी और जमकर मस्ती की। इस बाबत जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द बेल गाने पर बच्चों ने मस्ती की।मौके पर कई समाजसेवी भी मौजूद रहें। वही मीडिया से बात करते हुए विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां बच्चे काफी मस्ती कर रहे हैं यह त्यौहार प्रभु यीशु के आगमन की खुसी में मनाई जा रही है। गौरतलब है कि, प्रभु यीशु के आगमन के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर को क्रिसमस मनाया जाता है।