जिले भर के शवगृह एवं कब्रिस्तान को बनाने एवं नए आधुनिकीकरण के लिए एक दिवसीय धरना
1 min read
धनबाद।
जिले भर के शवगृह एवं कब्रिस्तान को बनाने एवं नए आधुनिकीकरण के लिए एक दिवसीय धरना……..
धनबाद–कहा जाता है इंसान अपने जीते जिंदगी में जितने भी बड़े महलो में रह ले पर पर एक ना एक दिन उसे जाना होता है मिट्टी के आगोश में जी हा कबरिस्तान या समसान आज कुछ इस तरह के मुद्दे को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दो घण्टे का धरना दिया गया है।
क्या है धरना का उद्देश्य………….
धनबाद के कबरिस्तान और समसान की इस्थिति कुछ इस तरह है ये आप खुद देख सकते है गंदगी और जंगल्नुमा बन बैठा है धनबाद के कबरिस्तान और समसान
सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति साईं बाबा मानव सेवा समिति के द्वारा जिले भर के सौदागरी एवं कब्रिस्तान को बनाने एवं नए आधुनिकीकरण के लिए एक दिवसीय धरना आज रणधीर वर्मा चौक पर दिया गया समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कहा कि जिले भर में सौदा ग्रह की स्थिति बहुत दयनीय हालत में है।
जहां ना तो पानी की व्यवस्था है ना बिजली की व्यवस्था ना बैठने की व्यवस्था सभी शवदाह गृह एवं कब्रिस्तान में जंगल बने हुए हैं ना तो कोई साफ-सफाई है की भी व्यवस्था शुन्य है।
समिति के सभी सदस्यों ने निर्णय लेकर फैसला कर लिया कि सरकार के पास केवल शहर के सौंदर्यकरण के लिए फंड है।
मगर जहां सभी को जाना है वहां के लिए कोई फंड नहीं है इसलिए हम लोग सभी के भी भिक्षाटन मांग कर हम लोग श्मशान बनाएंगे एवं बिजली-पानी व्यवस्था साफ सफाई कराएंगे आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053