जिला स्तरीय मतदान कर्मियों के लिये किया गया प्रशिक्षण का आयोजन
1 min read
(लातेहार)
जिला स्तरीय मतदान कर्मियों के लिये किया गया प्रशिक्षण का आयोजन…
रवि कुमार -लातेहार:-आगामी चुनाव के देखते हुये, लातेहार जिला मुख्यालय के बहुद्देश्यीय भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें लातेहार एवं बरियातू प्रखंड के मतदान कर्मियों को चुनाव कार्यो एवं इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,
ताकि चुनाव के दिन किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को सम्पन्न हो।इस अवसर पर लातेहार डीडीसी माधवी मिश्रा ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में कहा कि जिले में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव करना हम सब की जिम्मेदारी है।मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम कोDSO प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने दिशानिर्देशित किया,इस मौके पर मतदान प्रशिक्षक के रूप में आचार्य राजेन्द्र प्रसाद,नागेंद्र प्रसाद,प्रमोद कुमार एवं एसआरपी जेनरल सेकेट्री जेजेआरपीएसएस चंदन कुमार सिंह उपस्थित रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM