जिंदा और स्वस्थ हैं किम जोंग-उन- साउथ कोरिया ने किया दावा
1 min read
जिंदा और स्वस्थ हैं किम जोंग-उन- साउथ कोरिया ने किया दावा
NEWS TODAY– पिछले कुछ दिनों से नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग की बिगड़ी सेहत के चर्चे रहे हैं. ऐसे में दक्षिण कोरिया ने किम की गंभीर हालत से जुड़ी खबरों का खंडन किया है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की फॉरेन पॉलिसी अडवाइजर चुंग-इन मून के मुताबिक किम जोंग जिंदा हैं और स्वस्थ्य भी हैं.
सीएनएन के हवाले से, चुंग-इन मून ने कहा, ‘किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ्य हैं. किम 13 अप्रैल से वोनसन एरिया में रह रहे हैं और अब तक कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं देखी गई हैंl वहीं उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोन्ग के मुताबिक किम ने समजीयोन शहर के कामगारों के प्रति आभार जताया है किम की बिगड़ती तबीयत की अटकलें तेज होने बाद ये ये अखबार अक्सर उनकी ऐक्टिविटी पर खबरें कर रहा है.
दरअसल, साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की हालत गंभीर बताई जा रही है. किम का इलाज उस खास अस्पताल में हो रहा है जिसे उनके परिवार के लिए बनाया गया है. खबरों के मुताबिक किम जोंग की कार्डियोवेस्क्युलेर सर्जरी के बाद उनकी तबियत बिगड़ती गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के मरने तक की बात कही गई है.
किम जोंग उन की सेहत को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही थीं. बताया जा रहा था कि वे ब्रेन डेड हो गए हैं. अमेरिका के एक पत्रकार ने दावा किया था की उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत सर्जरी के बाद काफी नाजुक हैl