जाने माने गोल्ड मेडलिस्ट चंदन शास्त्री क्या कहते है ,जानें राखी बांधने का सही समय, मुहूर्त
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
जाने माने गोल्ड मेडलिस्ट चंदन शास्त्री क्या कहते है ,जानें राखी बांधने का सही समय, मुहूर्त,,,,,,
धनबाद/..रक्षाबंधन के त्योहार का सभी भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। साल में एक बार आनेवाले इस त्योहार के दिन भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं।
इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को 26 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्योहार मनाए जाने के पीछे कई कारण हैं, जिनमें सबसे प्रमुख कारण है श्रावण पूर्णिमा
पंचांग और जोतिष के चंदन शास्त्री के अनुसार,,,,,
चंदन शास्त्री ने न्यूज़ टुडे झारखंड को बताया कि रविवार को दोपहर एक बज कर 12 मिनट तक शुभ समय रहेगा इस समय के बीच भाइयो को रक्षा सूत्र बांधना अति श्रेस्कार होगा बल्कि इसके बाद भी सूर्य अस्त तक रहेगा हालांकि इसके बाद भी सूर्य अस्त तक समय ठीक रहेगा,,,,
इस समय तक सुबह से ही भद्रा काल रहेगा हालाकि पूर्णिमा की तिथि 25 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजकर 16 मिटन तक आरंभ हो जाएगी और 26 अगस्त को 5 बजकर 25 मिनट तज रहेगी लेकिन सुबह के समय भद्रा काल होने के कारण दोपहर बाद ही सूत्र बांधना श्रेस्ट है रखी बंधन भर्तिय संस्क्रति और परंपराओं के अनुसार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
इस दिन भाई बहन के कलाई में रखी बांधती है और भाई के लिए लंबे आवु के लिए पार्थना करती है।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com.watsaap.9386192053