
(धनबाद)
जलसंकट से परेशान लोगो ने साउथतिसरा में किया सड़कजाम
न्यूज डेस्क झरिया अभिषेक कुमार !
झरिया । लोदना के विभिन मुहल्लों व श्रमिक कालोनियों में ब्याप्त जलसंकट से परेशान लोगो ने गुरुवार को डीवाईएफआई के तत्वाधान में पिटवॉटर की आपूर्ति की मांग को लेकर साउथतीसरा रेल्वेक्रोसिंग के समीप सड़कजाम कर दिया सड़कजाम के चलते क्षेत्र में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप होने की सुचना पर जीएम कल्याण प्रसाद ,प्रबंधक ए के पांडेय समेत कई अधिकारियो ने आंदोलनकारियों को उनकी12 सूत्री समस्याओ की मांगो पर वार्ता के लिए 11 मार्च को बुलाने का दिए गए आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों का सड़कजाम आंदोलन पांच घंटे के बाद समाप्त हो गया है आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रजा पासवान और नौशाद अंसारी ने बताया की लोदना के कई मुहल्लों में बीसीसीएल की ओर से पाइप लाइन के माध्यम से पीटवाटर एवं पेयजल की आपूर्ति की जाती थी लेकिन क्षेत्र के जलापूर्ति पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारन पिछले एक वर्ष से जलापूर्ति ठप है . पर मनोज पासवान , गब्बर मिली, शंकर पासवान ,बिनोद पासवान,संतोष पाल, संजय पासवान, गोपाल विशवकर्मा आदि थे .
NEWSTODAYJHARKHAND.COM