जरूरत पड़ी तो झारखण्ड में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने से भी पीछे नहीं हटेंगे-हेमंत सोरेन
1 min read
जरूरत पड़ी तो झारखण्ड में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने से भी पीछे नहीं हटेंगे-हेमंत सोरेन
NEWS TODAY रांची – सीएम हेमंत ने बताया कि लेह से दुमका के 60 मजदूरों को फ्लाइट से रांची लाया जा रहा है. यह सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है. झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर गंभीर है. अब तक करीब साढ़े चार लाख मजदूरों को प्रदेश वापस लाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जो भी मजदूर प्रदेश लौट रहे हैं, उनकी स्किल मैपिंग की जा रही है. ताकि उन्हें प्रदेश में ही रोजगार दिया जा सके. इसके लिए सरकार गंभीर है.
ये भी पढ़े…
झारखण्ड में बढ़ता कोरोना का ग्राफ-एक दिन में 45 नए मामले-आंकड़ा 521
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां पर परिवहन तक की कोई सुविधा नही हैं, वहां से भी अब उनकी सरकार प्रवासी मजदूरों को वापस ला रही है. यह श्रमिकों के लिए सुकून देने वाला क्षण है. हालांकि प्रवासी मजदूर मानसिक रूप से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. भय के इस माहौल में दूसरी वजहों से भी उनकी मौत हो जा रही है. सरकार इस बात को समझती है और इस दिशा में काम भी कर रही है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखी हुई है. 31 मई के बाद स्थिति का आकलन कर लॉकडाउन 5.0 पर फैसला लिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे बढ़ाने से भी पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि स्वास्थ्य सबसे ऊपर है.