जरा हटके: सड़क बनाने वाले इंजिनियर का कमाल,अचानक सड़क पर ट्रक के पहिए धंसे
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दो दिन हुई लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं दिल्ली के पुराना पालम रोड पर सड़क धंस गई, जिसमें एक ट्रक फंस गया.
तस्वीर पुराने पालम रोड के पास की है, जिनमें आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़क धंसने से एक ट्रक उसमें फंस गया है और हर तरफ सड़क पर कीचड़ ही नजर आ रहा है. ये हाल है राजधानी दिल्ली की सड़कों की जहां दो दिनों की बारिश में ही सरकार के विकास के दावों की पोल खुल गई. ऐसे हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं, लेकिन सरकार इन हादसों के प्रति लापरवाही बरतते हूए इसे लेकर कोई ठोस कदम उठाती नजर नहीं आ रही है.
यह भी पढ़े…जरा हटके:चूहों का अजब गजब कमाल, 22 लाख की एक्सरे मशीन को कुतर डाला
सड़क धंसने से एक ट्रक फंसी
गनीमत ये रही कि एक बड़ा संभावित हादसा टल गया और इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर फिर से ऐसे हादसे होते हैं, तो उनमें जान-माल का नुकसान नहीं होगा. सड़क की हालत और इस हादसे को लेकर लोगों में काफी रोष है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता के पैसे और उनके दिए गए पावर का दुरुपयोग कर रही है