जमीन विवाद में एक स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट…
1 min read
NEWSTODAYJ साहेबगंज जिला के बरहरवा थाना क्षेत्र के लबदा गांव में गुरुवार को हुई जमीनी विवाद में एक स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की सुबह 10:30 बजे की है। जिसे लेकर दोनों ओर से बरहरवा थाना में आवेदन दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लबदा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो की ओर से जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक स्थानीय न्यूज़ चैनल के पत्रकार शम्भु कुमार रजक को गाँव के ही बिरेन रजक, निरंजन रजक,शिव चरण रजक व बिरेन रजक के पुत्र राजीव रजक के द्वारा बेहरमी से पिट दिया गया।
यह भी पढ़े…
धनबाद : तेज गती से आ रही मालवाहक के चपेट मे आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल…
जिसके बाद घायल पत्रकार व उनके परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज करवाया। जहाँ उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलह दी गई। थाना में दिए आवेदन में पत्रकार के पिता लोबो रजक ने कहा कि वो अपने घर के नाली की सफाई कर रहे थे इसी दौरान विपक्षी पार्टी द्वारा द्वेष की भावना से उनके व उनके पत्रकार पुत्र शम्भू कुमार रजक के साथ मारपीट किया गया है। इस दौरान विपक्ष के वीरेन रजक ने उनके पुत्र का 2 भरी का चांदी का चेन छीन लिया व जाते जाते पूरे परिजन को जान से मारने की धमकी दे डाली । जिसमे उन्होंने गांव के ही वीरेन रजक, निरंजन रजक , शिवचरण रजक व वीरेन रजक के पुत्र राजीव राजक को नामजद अभियुक्त बनाया है । बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर इस घटना को लेकर पत्रकारो ने बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात कर आरोपी पर कड़ी कार्यवाई किये जाने की मांग किया है। जिस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के बी रमन ने आश्वाशन दिया कि मामले को लेकर उचित कार्यवाई की जाएगी ।