जमीन पर गिरी बिजली की तार के चपेट में आने से तीन गायो की दर्दनाक मौत…
1 min read
NEWSTODAYJ पलामू : शनिवार को छतरपुर प्रखंड के सीलदाग पंचायत अंतर्गत तुकतुका जाने वाले रास्ते में जमीन पर टूट कर गिरी बिजली की तार की चपेट में आने से एक गर्भवती गाय सहित तीन गायों की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना में गांव के ही तेतरी देवी पति सुरेश ठाकुर की दो गाय तो राजेश्वर सिंह की एक गाय झुलस गई । घटना के बाद राजेश्वर सिंह की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है मीणा देवी ने बताया कि उन्होंने महिला समूह से कर्ज लेकर ये गाय खरीदी थी । वहीं ग्रामीणों के अनुसार बिजली का तार पिछले चौबीस घंटे से टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था । जिसकी वजह से पंचायत में कल से बिजली भी नहीं थी ।लेकिन इस बात से बिजली विभाग पूरी तरह अंजान बना रहा लोगो की माने तो उन्होंने सूचना भी दी थी इस बाबत ।
यह भी पढ़े…
पिस्टल , चाकू से लैस होकर लग्जरी कार में घूम रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा…
लोगो ने बताया घटना और भी भयावह हो सकती थी क्योंकि उस वक्त आस पास पच्चीस से अधिक गाय घास खाने आईं हुई थी।साथ ही लोगो ने ये भी आरोप लगाया है कि लाइन काटने व जोड़ने का फिक्स चार्ज निर्धारित कर दिया गया है विभाग से , जिसके लिए पांच सौ से एक हज़ार रुपए तक ग्रामीणों से वसूले जाते है । और इसी खर्च के डर से लोग बिजली विभाग को सूचना देने से भी कतराते है ।