crime news:पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर पिता फरार,दोस्त,साले को किया घायल,गहने पैसे लेकर हुआ फरार…
1 min read
crime news:पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर पिता फरार,दोस्त,साले को किया घायल,गहने पैसे लेकर हुआ फरार…
NEWSTODAYJ_जमशेदपुर:कदमा तीस्ता मोड़ क्वार्टर नंबर 99 में रहने वाले टाटा स्टील फायर सर्विसेज के कर्मचारी दीपक कुमार ने बीते रविवार की रात पत्नी वीना कुमारी, बेटी शिवानी कुमारी उम्र लगभग 16 वर्ष तथा छोटी बेटी सानवी कुमारी उम्र लगभग 8 वर्ष को हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी उसके बाद यह दोनों बेटियों के ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर रिंकी घोष पहुंची जिसके पश्चात रिंकी घोष को टेप से हाथ पैर बांधकर उनकी भी हत्या कर दी एवं पलंग पर बने बॉक्स पर छुपा दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद टेल्को स्थित अपने ससुराल से पत्नी के जेवर ओर रुपये ले आया। इसके बाद दीपक कुमार ने धोखे से अपने मित्र एवं अपने साला को फोन के माध्यम से अपने घर दावत में बुलाया। जब वे दोनों उनके घर पहुंचे तो उन दोनों को भी हथोड़े से वार कर घायल कर अपने बुलेट से रुपये एवं गहने लेकर फरार हो गया। इस संबध मे एसएसपी डॉ० एम तमिलवानन ने बताया कि सभी की शव जप्त कर लिया गया है वहीं ट्यूशन शिक्षिका का अर्ध नग्न शव मिला है, पोस्टमार्टम में यह स्पस्ट होगा कि उनके साथ कंही गलत काम तो नही हुआ है! घायल दोस्त एवं साले को उपचार हेतु TMH हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है। तथा दीपक की खोज जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।