
धनबाद।
जनगणना 2021 के लिए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण का हुआ समापन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। जिला परिषद के सभागार में जनगणना 2021 के लिए जारी चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। जनगणना में प्रथम चरण में मकान गणना आयोजित होगी। पुनः राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के संशोधन का कार्य तथा सबसे अंत में जनगणना का कार्य किया जाएगा। धनबाद जिले में वार्ड नंबर 32, जो कि मनईटांड़ तथा बरमसिया का क्षेत्र है, में कल से सभी 6 पर्यवेक्षक तथा 33 प्रगणक अपने अपने क्षेत्रों में जाएंगे। सभी पर्यवेक्षकों तथा प्रगणकों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर क्रमशः हरेंद्र कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, संजय कुमार आदि ने विस्तारपूर्वक जानकारियां दीं। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रपत्रों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भरने के बारे में बताया गया। दिलीप कुमार कर्ण तथा राज कुमार वर्मा ने इसकी डेमो ट्रेनिंग ली। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी को किट उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि भारत की जनगणना 2021 में आयोजित की जानी है। जिसके लिए एक पूर्वाभ्यास (प्री-टेस्ट) का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार, श्री रबिन्द्र, श्री परशुराम सिंह, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, पर्यवेक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राज कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।