झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
चौथे चरण के चुनाव को लेकर धनबाद और भूली पुलिस ने क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च
NEWS TODAY भूली -: चौथे चरण के मतदान के मद्देनजर जिला पुलिस बल ने कमर कस ली है वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सौहार्द वातावरण एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय सुरक्षा बल आरपीएसएफ के बटालियन का फ्लैग मार्च कराया गया जो भूली ओपी परिसर से निकल कर श्याम नगर आजाद नगर आरामोड़ वासेपुर होते हुए पुनः अपने गंतव्य की ओर मार्च की।वही आपको बताते चलें कि किसी भी अपराधी और अपराध एवं असामाजिक तत्व से निपटने के लिए जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस बल पूरी तरह हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है। वहीं पुलिस निरीक्षक अंचल ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौथे चरण के मतदान शांतिपूर्ण से कराने को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई है किसी भी प्रकार के लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने वाला बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना जिला पुलिस बल की प्राथमिकता है वैसे बूथ जो संवेदनशील है उसमें कड़ी सुरक्षा रहेगी किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।।