चुनाव पर्यवेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण
1 min read
(बोकारो)
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण….
गोमिया। गोमिया विधानसभा 34 के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक आशुतोष शलील ने गोमिया अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल के साथ गोमिया क्षेत्र के गोमिया, आईईएल, देवीपुर व होसिर सहित विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जहां छोटी-मोटी कमियां सामने आईं जिन्हे दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं को बेखौफ होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।सोमवार को पर्यवेक्षक आशुतोष आईईएल के पिट्स, देवीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीपुर में बनाए गए मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचेयहां उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। बूथ कक्ष में प्रकाश, पेयजल आपूर्ति, रैंप आदि की व्यवस्था है या नहीं। सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं या नहीं आदि सवाल संबंधित अधिकारियों से किए। इनका अधिकारियों ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।
वहीं सामुदायिक भवनों में बनाए गए मतदान केंद्रों को देखा तथा मतदान केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, रैम्प व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी की। वहीं क्षेत्र के अन्य मतदान केंद्रों का भी जायजा लेने के पश्चात वह प्रखंड कार्यालय पहुंचे और पर्यवेक्षक ने अंचलाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक से क्षेत्र के सामान्य, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान आपदा प्रबंधन के शक्ति कुमार सहित अन्य अधिकारी साथ थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM