चिकित्सा प्रभारी को मिली फोन पर धमकी थाने में जाकर दिया आवेदन कराई प्राथमिकी……
1 min read
चिकित्सा प्रभारी को मिली फोन पर धमकी थाने में जाकर दिया आवेदन कराई प्राथमिकी……
NEWS TODAY लातेहार/बरवाडीह:- बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डॉ संजय कुमार सुबोध को छब्बीस अप्रैल को दो मोबाइल नंबरों से अशब्द कहने के साथ धमकी दी गई। इसके बाद भुक्तभोगी डॉक्टर ने इसकी लिखित जानकारी बरवाडीह थाना को दी साथ शिकायत पत्र की एक प्रतिलिपि लातेहार जिला उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान और जिला चिकित्सा पदाधिकारी को भी दे दी गई है।
ये भी पढ़े…
अभी तक 106 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या-जामताड़ा से दो मरीज
इस संदर्भ में बरवाडीह प्रशासन अनुशंधान कर रही है।प्रशासन के अनुसार भुक्तभोगी चिकित्सक के आवेदन को मध्यनजर दो मोबाइल नम्बरों पर सनहा दर्ज की गई है।जिसकी जांच पड़ताल चल रही है। जांच के आधार पर ही प्रशासन के द्वारा आगे की कारवाई की जाएगी।
भुक्तभोगी चिकित्सक ने बताया कि छब्बीस अप्रैल को मेरे मोबाइल नम्बर 9661945525 पर दोपहर को 2:49 बजे मोबाइल नम्बर 7979895599 से फोन आया,और मुझे धमकी दी गई बरवाडीह में रहना है कि नही। एक दुसरे नम्बर से भी जो 9798019224 से दो बार काल आया,जिससे मुझे अशब्द एवं धमकी दी गई।भुक्तभोगी चिकित्सक ने बताया कि एक नम्बर हेसामूल अंसारी उर्फ गुड्डू एवम एनामुल अंसारी का है जो पोखरी निवासी हाजी मुमताज अली के पुत्र है।