चास वासियों के लिए अच्छी खबर,फुदनीडीह विद्दुत उपकेन्द्र फरवरी में में होगा चालू
1 min read
(बोकारो)
बोकारो: चास वासियों के लिए अच्छी खबर,फुदनीडीह विद्दुत उपकेन्द्र फरवरी में में होगा चालू…….!
चास।(बबलु कुमार) तीन साल से इंतिजार कर रहे चास वासियों के लिए अच्छी खबर फुदनीडीह विद्युत उपकेंद्र फरवरी के पहले हफ्ते में चालू हो जाएगा।
बता दें कि यह उपकेंद्र करीब पांच माह से टावर की वजह से रुका हुआ था विद्युत उपकेंद्र का काम शुरू हो गया है।
उपकेन्द्र पर कार्य कर रहे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि टॉवर की वजह से उपकेंद्र का कार्य रुका हुआ था अब टावर आ गया है टावर लगाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जनवरी के आखिरी सप्ताह तक कंपनी का कार्य खत्म हो जाएगा।
अभी चास को 60 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है लेकिन डीवीसी से मात्र 40 से 45 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती है। फुदनीडीह विद्युत उपकेंद्र चालू होने के बाद करीब दो लाख आबादी वाले चास शहर की बिजली समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।