चार दिन की राहत के बाद धनबाद में फिर कोरोना की आफत-सोमवार को एक नए मरीज के साथ धनबाद में कोरोना की संख्या हुई 6
1 min read
CORONAVIRUS
चार दिन की राहत के बाद धनबाद में फिर कोरोना की आफत-सोमवार को एक नए मरीज के साथ धनबाद में कोरोना की संख्या हुई 6
NEWSTODAYJ धनबाद – चार दिन की राहत के बाद धनबाद में फिर कोरोना की आफत आने लगी हैl धनबाद में सोमवार को एक और कोरोना का नया केस मिलने से अब धनबाद में कोरोना के 6 सक्रीय मामले हो चुके हैं। इस नए कोरोना मरीज के साथ ही धनबाद में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 121 हो गई है। कोरोना संक्रमित युवक जगजीवन नगर का रहने वाला है। वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। पिछले दिनों दिल्ली से धनबाद आया था। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। सोमवार को उसकी रिपोर्ट आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती करा दिया गया है। चार दिन की राहत के बाद धनबाद में रविवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले। इनमें निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. एसके गुप्ता भी हैं। साथ ही झरिया के एक और बाघमारा के तीन लोग हैं जिनमें एक महिला और चार पुरुष हैं। सभी क्वारंटाइन में थे। इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़े…
पीएम को पत्र लिखकर सोनिया गाँधी ने सितम्बर तक मुफ्त राशन देने की अपील की
पीएमसीएच धनबाद ने रविवार की रात 126 स्वाब सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें 120 निगेटिव थे जबकि 6 पॉजिटिव हैं। पांच रिपोर्ट धनबाद और एक साहिबगंज जिले के मरीज का है। इसी के साथ धनबाद में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। हालांकि इनमें एक्टिव केस सिर्फ पांच हैं। 110 मरीज ठीक हो गए हैं, पांच आउट ऑफ स्टेशन हैं। नए कोरोना मरीजों को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। बताते चले कि धनबाद में पहली बार कोई सरकारी चिकित्सक संक्रमण की चपेट में आया है। बाघमारा के डुमरा की महिला और बाघमारा के ही जमुआटांड़ व तेतुलिया में दो मरीज मिले। झरिया के डिगवाडीह 10 नंबर में भी एक मरीज मिला। सभी को देर रात सेंट्रल अस्पताल (कोविड 19) में भर्ती कराया गया। इनका सैंपल 18 जून को लिया गया था। 16 जून को रांची से आया बरवाअड्डा का डेढ़ वर्ष का बच्चा संक्रमित मिला था। इसके चार दिन बाद रविवार को पांच नए कोरोना केस सामने आए।