चलती कार में अचानक लगी आग:अफरा तफरी का माहौल
1 min read
चलती कार में अचानक लगी आग:अफरा तफरी का माहौल…
NEWSTODAY:देवघर। कुमोदनी रोड में जा रही एक गाड़ी में अचानक से आग लगने से आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोगों ने ड्राइवर को चिल्ला चिल्ला कर कहना शुरू किया गाड़ी में आग लग गई है तब जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी ड्राइवर के कोशिश करने के बाद भी गाड़ी का दरवाजा खुल नहीं रहा था
ये भी पढ़े।
लॉकडाउन के कारण धनबाद में फंसे भागलपुर के 36 रिशतेदारों को घर भेजने की मुख्यमंत्री से लागई गुहार
कुछ लोगों की मदद से गाड़ी के दरवाजे को तोड कर ड्राइवर को निकाला गया इसकी सूचना अग्निशमन को दी गई सूचना पाकर कुछ ही देर में अग्निशमन वाहन वहां पर पहुंची और वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया जांच करने पर पता चला कि गाड़ी में लगे बैटरी से शार्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में आग लगी ड्राइवर मनोज मात्था सलोना ताड का रहने वाला है जो गाड़ी को ले कर किसी व्यक्ति को छोड़ने के लिए गांधीनगर गया हुआ था वापसी में यह घटना घटी वाहन के मालिक आटा चक्की मिल के पास कृष्णा पुरी का रहने वाले हैं उनका नाम निरंजन भारती मैनेजर एसबीआई न्यूयॉर्क में कार्यरत है मारुति सुजुकी स्विफ्ट JH-10-P-7707 बाहन का नंबर है जो पूरी तरह से इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है।