चंद्रपुरा रेल लाइन हो सकती है शुरू डीआरएम धनबाद
1 min read
धनबाद रेल डीआरएम की प्रेस वार्ता।
न्यूज़ टुडे
![]()
उन्होंने मीडिया के समक्ष 2017 की उपलब्धियां और 2018 की नई योजना के बारे में जानकारी दी।
दिल्ली में 9 जनवरी को कोल मंत्रालय और रेल मंत्रालय बैठक में आग के कारण बंद हो चुके चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू करने कोशिश हो सकता है अहम फैसला।
इस रूट के तीन स्टेशन के आसपास ट्रैक के नीचे लगी आग को कंट्रोल कर के तत्काल चलाई जा सकती है ट्रेनें!।
आने वाले 4 से 6 महीने के अंदर शुरू हो सकता है धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन सिंफर और बीसीसीएल दोनों मिलकर करेगी पहल रेलवे ट्रैक के नीचे आग को बुझाने की होगी प्रयास आग को कंट्रोल कर चलाए जा सकते हैं ट्रेन।