
पूर्णिया।
घर के बरामदे में सो रहे तीन साल के मासूम का हुआ अपहरण। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
पूर्णिया। बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अपराधी पुलिस से आंखमिचौनी का खेल ऐसे खेल रहे हैं जैसे छोटे बच्चे खेल रहे हो। वहीं ताजा खबर के अनुसार के पूर्णिया में तीन साल के एक मासूम बच्चे अनस का अपहरण उसके घर से ही कर लिया गया। बता दें कि बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही डगरुआ थाना प्रभारी मधुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। बच्चे की खोज के लिये डाग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अनस की मां रोजी खातून ने कहा कि बच्चा बीती रात घर के बरामदे पर सोया हुआ था और वो बगल में दूध लाने गयी थीं। बच्चा का पिता भी गांव में गया था इसी बीच उनका बेटा गायब हो गया। बच्चे के पिता ने कहा कि कि उनके भाई जावेद से उनका झगडा चल रहा था। उन्होंने भाई पर ही बच्चा के अपहरण करने की आशंका जताई है। उन्हें आशंका है कि कहीं बच्चा को कुछ कर तो नहीं दिया। बच्चे के माता-पिता ने प्रशासन से मांग की है कि उनका बच्चा उन्हें सही सलामत वापस करा दिया जाए। अपहरण की इस घटना के बाद से बच्चे के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मामले को लेकर डगरुआ थाना के एसआई ने बताया कि कि डॉग स्कावयड की मदद से बच्चे की खोज की जा रही है। पुलिस लगातार बच्चे की बरामदगी के प्रयास में लगी है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया जायेगा।