ग्रामीण क्षेत्रों में जारी हैं आटा आलू प्याज पर खुलेआम काला बाजारी
1 min read
ग्रामीण क्षेत्रों में जारी हैं आटा आलू प्याज पर खुलेआम काला बाजारी
NEWS TODAY गोमो : सरकार एक तरफ कोरोना वायरस जैसे महामारी संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए कई अहम फैसला हर दिन ले रहे है।वंही गोमो रेल नगरी समेत आस पास ग्रामीण इलाके में खूलेआम आटा प्याज आलू का दाम अलग अलग दामो से बेचे जाने से ग्रामीणों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न देखा जा रहा है।
कई राशन दुकानों में आटा 30-32-35-40 तथा आलू 20-22-25-30 प्याज कंही 20-25-30 दर से खुलेआम बेचा जा रहा है।खुदरा बिक्रेता यह कह कर दाम ज्यादा ले रहा है।कि थोक बिक्रेता ही ज्यादा दाम लेकर हमलोगो को दे रहा है।ऐसे में हमलोग क्या कर सकते है।
गोमो में राशन थोक बिक्रेता बुधवार होने का बहाना बना कर अपने अपने दुकान बंद कर दिए जाने से खुदरा बिक्रेता को सुबह से ही लोगो को परेशानी हो गया।यंहा खुलेआम बिक रहा है अधिक दामो से आटा आलू प्याज व अन्य सामग्री
पुराना बाजार,लोको बाजार, हटिया टांड़,खेशमी,आज़ाद नगर,रेलवेमार्केट,सब्जीमार्केट,बिशुनपुर,सिकलाइन,शर्माकॉलोनी,लष्मीपुर,संथालडीह,हरिहरपुर,पावापुर,खरियो,जीतपुर समेत कई ग्रामीण इलाके के राशन दुकान में राशन खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ रही है।
हालांकि हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत अपने अन्य सहयोगियो के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को हिदायत के साथ साथ राशन दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि अधिक मूल्य पर समान बेचने की शिकायत मिलते ही जेल भेज दिया जाएगा।
हरिहरपुर थाना के प्रशिछु थानेदार रौशन बर्णवाल,रघुनाथ मिंज,दिनेश पांडेय के द्वारा पीसीआर वैन में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लगातार लोगो को अपील कर रहे है।कि सभी लोग बेवजह घर से ना निकले निकलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।