गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहला 24 घंटे के अंदर चार लोगों की दिनदहाड़े अपराधियों ने किया हत्या जाने क्या है मामला
1 min read
धनबाद।
गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहला 24 घंटे के अंदर चार लोगों की दिनदहाड़े अपराधियों ने किया हत्या……
शेखपुरा –जिले के मेहुश थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनु बीघा मोड़ के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा जदयू नेता एवं मेहुस पंचायत के पूर्व मुखिया जयराम सिंह के चचेरे भाई नेपाली सिंह की निर्मम हत्या बुधवार की देर शाम कर दी गई।
हत्या की सूचना पाते ही भारी संख्या में लोग मौके पहुंच गए। वहीं स्थानीय मेहुस थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।मृतक के चचेरे भाई जदयू नेता एवं पूर्व मुखिया ने बताया कि किसी से कोई पूर्व में जमीन या अन्य चीजों का विवाद नहीं था।
उन्होंने कहा कि क्या कारण है अभी स्पष्ट नहीं है ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर अन्देशा जरूर है लेकिन नाम लेना उचित नही बताया है ।जिसके विरुद्ध केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं SP ने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वही प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश को लेकर घटित हो सकती है।
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है एसपी दयाशंकर ने दावा किया कि हत्याकांड में शामिल अपराधी 24 घंटे के अंदर पुलिस के गिरफ्त में होंगे । गौरतलब है कि नेपाली सिंह को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फोन से किसी काम के सिलसिला ने पुराने चिमनी के पास बुलाया और ….
अंधाधुंध गोली मारकर छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि उनके शरीर में करीब 12 से ज्यादा गोलियां दागी गई है । जिले में 24 घंटे के भीतर चार हत्याएं हो चुकी है जिससे लोगों के मन में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053