(गोमो): नवविवाहिता दुल्हन ने पति छोड़ प्रेमी को अपनाई
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गोमो।
नवविवाहिता दुल्हन ने पति छोड़ प्रेमी को अपनाई।
नवविवाहिता दुल्हन ने पति छोड़ प्रेमी को अपनाई।
गोमो / एक सप्तह के भीतर ही नव बिवाहिता दुल्हन ने अपने पति को छोड़।
अपने प्रेमी के साथ रहने को लेकर हरहिरपुर थाना में दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई ड्रामा हालांकि युवती की जिद के आगे किसी का नही चला।
हरिहरपुर थाना क्षेत्र के ख़ारियो गांव की (19) वर्षीय युवती राधा देवी की शादी 27 अप्रैल को उसके पिता ने काफी धूम धाम के साथ निमियाघाट थाना क्षेत्र के सहरपुर गांव में (25)वर्षीय मुन्ना रवानी के साथ शादी हुई थी।
30 अप्रैल को शादी कर मायके वापस खरियो आई थी।
इसी बीच युवती 2 अप्रैल की अहले सुबह घर से भाग गई थी। बाद में पड़ोसी बद्री रजवार के पुत्र डब्लू रजवार के साथ फरार हो गई थी।
परिजनों ने 3 अप्रैल को हरिहरपुर थाना में लिखित शिकायत किया।
जिसके बाद ग्रामीण व युवती के परिजन काफी खोजबीन के बाद दोनों प्रेमी जोड़ी को थाना पहुंचाया युवती राधा ने पुलिस व परिजनों के सामने कहा कि जिसके साथ मेरा शादी हुई है।
उसके साथ मैं नही रहूंगी।मैं अपने प्रेमी डब्लू के साथ ही रहेंगे।हालांकि युवती के घरवालों व ग्रामीणों ने अपनी इज्जत बचाने को लेकर सभी लोग युवती से विनती करता रहा कि तुम प्रेमी के साथ शादी मत करो ।
लेकिन युवती अपने प्यार के आगे सभी रिस्ता को नकार प्रेमी के साथ अपनाई युवती ने कहा कि जंहा हमारा शादी हुई है।
पति मुझसे मारपीट किया करता है।युवती ने कहा कि मैं डब्लू से पिछले चार वर्षों से प्यार कर रहा हूँ।
घंटो ड्रामा के बाद थाना प्रांगण में सामाजिक बैठक युवती को प्रेमी के साथ भेज दिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे , newstodayjharkhand.com watsaap9386192053