
धनबाद:झारखंड में सायबर अपराध के नाम से जाने वाले नाम जामताड़ा को आज पूरा देश जानता है।
जामताड़ा के साथ धनबाद के भी कई शातिर के तार जुड़े हैजो धनबाद पुलिस के आँखों मे धूल झोंकर अपने काम करने में मस्त है और इन सब के कारनामे का आज कई लोग शिकार आये दिन होते रहते है।
यह भी पढ़े।
Dhanbad News : सूमो कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत…
Dhanbad News : सूमो कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत…
इसी कड़ी में आज दिल्ली पुलिस साइबर अपराध के मामले में पटियाला कोर्ट से शिवा दास के नाम वारंट लेकर पहुंची है धनबाद वहीँ इस मामले पर धनबाद एएसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस फिलहाल इसी मामले की छानबीन के लिए कोलकाता गई है। पुलिस टीम के वहां से लौटने के बाद कागजी कार्रवाई कर शिवा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
फिलहाल सिवा से पुलिस पूरे मामले की पूछ ताछ कर रही है