गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की लॉकडाउन को लेकर मंथन
1 min read
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की लॉकडाउन को लेकर मंथन
NEWS TODAY – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार देर शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों कोरोनावायरस लॉकडाउन के संबंध में बात की. लॉकडाउन के चौथे चरण के खत्म होने से महज तीन दिन पहले गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने.
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सबसे पहले 25 मार्च को लगाया था और इसके बाद इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है.गौर करने वाली बात यह है कि अब तक लॉकडाउन के हर चरण के आखिरी दिनों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से उनकी राय जानते थे लेकिन इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जिम्मेदारी संभाली है.
ये भी पढ़े…
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के एडवांस रिजर्वेशन में किया बड़ा बदलाव